शुक्रवार, 13 मार्च 2020

"THE WAKE" : मायादेवी आर्यल,  म्यूजियम अधिकारी, हनुमान दरबार ...

"THE WAKE" :

मायादेवी आर्यल,  म्यूजियम अधिकारी, हनुमान दरबार  नेपाल ...
: मायादेवी आर्यल,  म्यूजियम अधिकारी, हनुमान दरबार ढोका  नेपाल  १ प्रश्न,  अभी हाल ही में आप ने हिमालय की कुछ चोटियों को नापा है...


मायादेवी आर्यल,  म्यूजियम अधिकारी, हनुमान दरबार ढोका  नेपाल 


प्रश्न,  अभी हाल ही में आप ने हिमालय की कुछ चोटियों को नापा है आपको नहीं लगता कि आप बहुत ही साहसी महिला है?
उत्तर, मैंने कभी खुद को साहसी नहीं समझा मै तो बस इतना जानती हूँ की मुझे प्राकृतिक सुंदरता बहुत आकर्षित करती है और ईश्वर ने नेपाल को इतनी खूबसूरती दी है जिसे देखने के लिए मै बार -बार कोशिश करती हूँ पहाड़ों की चोटियों के करीब जाने के लिए।  मै सबसे पहले  2010 में 15 दिन के लिए  ट्रेकिंग के लिए गई थी  जहाँ  पहाड़ों की अप्रतिम सुंदरता  ने मुझे वशीभूत कर दिया। वहां मैंने  प्राचीनतम मंदिर मुक्तिनाथ के दर्शन किए  ये  भगवान विष्णु का मंदिर है और यहां  विष्णु भगवान 
शालिग्राम  के रूप में विराजमान है ये हिन्दू और बौद्ध समुदाय के लिए बहुत ही पवित्र जगह है और नेपाल के चार धाम में से एक है।  लगभग १३ हजार फीट की ऊंचाई पर  पैगोडा शैली में बना ये मंदिर सिर्फ  नेपाल में ही नहीं पू रे विश्व  में अपनी पहचान बनाये हुए है।  यहां  प्रकृति के विभिन्न रूपों की छवि  स्वतः ही आपके मन  पर अपनी अमिट छाप छोड़ ती है। मुक्तिनाथ घाटी में मैंने बहुत सारी गुफाएं देखी। उसी दौरान सुना कि 2500 पुराना  एक बच्चे का मृत शरीर  जो भूस्खलन के कारण दब गया  था बिल्कुल सही अवस्था में मिला है  जिसे नेपाल के राष्ट्रीय अभिलेखागार में रखा गया है।  यही वजह है कि मै ऊँची चोटियों को नापने के लिए अक्सर निकल जाती हूँ। 

प्रश्न,  हा ल ही में आपने  लगभग १६००० फीट ऊँचे ऐमाडबलम  बेस केम्प तक ट्रैकिंग की, आपको डर नहीं लगा ?
उत्तर, मै नेपाल म्यूजियम में संपर्क अधिकारी हूँ।  जो लोग ट्रैकिंग करना चाहते है उनके फॉर्म पर मुझे साइन करना होता है. लगभग ३० विदेशियों का समूह एमडब्लॉम बेस केम्प तक जाने वाला था।  मेरी बेटी बहुत दिनों से ट्रेकिंग के लिए कह रही थी तो मुझे लगा कि ये सही अवसर है हम दोनों के जाने के लिए ।  रही बात डर की तो नेपालियों में  पहाड़ों पर चढ़ने का गुण  जन्मजात होता है वे ऊंचाइयों से नहीं डरते। 

३ प्रश्न ,कितने किलोमीटर रोज  पैदल चलना होता था खाने -पीने की क्या व्यवस्था रहती है, आप अपना सामान ले कर  कैसे चढ़ाई कर पाती थी ?
उत्तर, लगभग ११-१२ किलोमीटर  रोज पैदल चलना होता था। एक निश्चित दूरी के बाद  अच्छे होटल मिलते है जहाँ  रुकने की व्यवस्था  रहती है।  खाना -पीना  और विश्राम के लिए हम लोग  वहां ठहरते थे।  सामान ले जाने के लिए हमने लोडर भाड़े पर  ले लिए थे. अपने साथ सूखी मेवा और पानी रखते थे।  पहाड़ों पर चढ़ने के लिए दो डंडी का सहाराअत्यंत  आवश्यक होता है. इससे चढ़ने में सुविधा रहती है। 

४ प्रश्न, आपके पति ने आपके अकेले जाने पर ऐतराज नहीं किया ?
उत्तर, किया था ठीक वैसे ही जैसे केयरिंग हस्बेंड करते है जब हमने समझाया तो शांत हो गए। 

५प्रश्न,   इस यात्रा के दौरान आपने क्या देखा और क्या अनुभव किया?
उत्तर,   काठमांडू से लुकला तक हम प्लेन से गए वहां से नाम चे  बाजार। नामचे बाजार एक व्यावसायिक शहर है। यहां शेरपा म्यूजियम है जो नेपाल की पुरानी संस्कृति को दर्शाता है। यहीं से भाड़े पर लोडर या पिट्ठू मिलते है। एमा डबलाम बेस कैंप के रूट पर  ही सागरमाथा नेशनल पार्क है । इस नेशनलपार्क में   दूर - दूर से विदेशी सैलानी माउंट एवरेस्ट की चोटी को पास से देखने के लिए  आते है। यहां विभिन्न प्रकार के जीव और वनस्पति पाई जाती है। इनके बारे में जानना ही अनोखा अनुभव है। एम डा ब्लम चोटी नेपाल की तीन खूबसूरत चोटियों में से एक है। यहां तक पहुंचना और इसे करीब से देखना स्वर्ग से कम नहीं है। विश्व का सबसे ऊंचा होटल माउंट एवरेस्ट भी इसी रूट पर  बनाया गया है ।
लक्ष्य के करीब 

3,962m( लगभग -12998.69 फीट)
की ऊंचाई पर 
स्थित
 माउन्ट एवेरेस्ट होटल 


6 प्रश्न, नेपाल की कौनसी संस्कृति आपको बहुत प्रभावित करती है?
उत्तर, जीवित कन्या पूजन आज भी नेपाली संस्कृति का अभिन्न अंग है इस पूजन द्वारा कन्याओं को सम्मान देना स्वतः ही हमारे अंदर जन्म लेता है जिसके चलते हम लोग कन्याओं को बोझ नहीं समझते।

7  प्रश्न, आपने भारत के कई प्रदेशों का भ्रमण किया है, ऐतिहासिक इमारतें भी देखी है। नेपाल और भारत के आर्किटेक्चर  ( वास्तु शिल्प)  में आपको क्या अंतर नजर आया?
उत्तर, नेपाल  में टाउन प्लानिंग नहीं है।  आये दिन वहां ऊँची और बड़ी इमारतों का निर्माण होता रहता है जो नेपाल के भविष्य के लिए ठीक नहीं है।   नेपाल का आर्किटेक्चर भारत जैसा नहीं है। भारत के दक्षिण का वास्तु शिल्प बहुत ही सुन्दर है उनकी नक्काशी अद्भुत है। एक पत्थर को काट कर जिस तरह से मंदिरों  और मूर्तियों का निर्माण दक्षिण भारत में हुआ है वैसा नेपाल में नहीं है। एक बात जो गौर करने वाली है कि  जब कभी कोई ऐतिहासिक ईमारत सौ वर्ष पूरे कर लेती है तब उसे  यूनेस्को की तरफ से धरोहर घोषित कर दिया जाता है।  इन धरोहरों को सहेजने के लिए बीच -बीच में  इनकी मरम्मत आवश्यक होती है साथ ही हमें यह भी ध्यान रखना होता है की जिस सामग्री का उपयोग इनको बनाने में किया गया है उसी सामग्री का प्रयोग इनकी मरम्मत के दौरान करना चाहिए अन्यथा ये अपने वास्तविक स्वरूप को  खो देंगे ।  लेकिन इन नियमों की अनदेखी बहुत होती है इसका परिणाम उत्कृष्ट कलाकारी वाली इमारते  अपनी खूबसूरती को खो देती  है। 

8प्रश्न, 2015 में नेपाल में जबरदस्त भूकंप आया था जिसने भयंकर तबाही मचाई थी। जब भूकंप आया तब आप कहां थी? 
उत्तर, हनुमान ढोक दरबार पैलेस में मेरा आफिस है और उस समय  मै अपने आफिस में ही थी जब भूकंप आया।  तो  आंखों के सामने ही हमारे आफिस के सामने की बीस बिल्डिंग धाराशाई हो गई। आफिस की बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई ।  दिमाग शून्य में चला गया बस एक ही विचार जो फिलॉस्फी में पढ़ा गूंज रहा था " ब्रह्म सत्य, जगत मिथ्य।" जब चेतना आई तो सबसे पहले बच्चों को फोन लगाया जानने के लिए कि वे सुरक्षित है। मेरे पति का फोन आया हमलोगो की  खैरियत जानने के लिए।  चूंकि मेरे पति उस समय नेपाल में बड़े अधिकारी थे अतः उनके ऊपर जिम्मेदारी ज्यादा थी। भूकंप के चार दिन बाद मेरी उनसे मुलाकात हुई थी। और मुझे भूकंप के दूसरे ही दिन आफिस से ये जानने के लिए भेजा  गया कि कितनी इमारतें  पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है और कितनी इमारतें  थोड़ी बहुत मरम्मत करवाने के बाद ठीक हो जाएगी। उस समय नेपाल बहुत बुरे दौर से गुजर रहा था हर किसी की चेष्टा थी ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाने की। घर - परिवार छोड़ कर सभी बचाव कार्य में लगे हुए थे।

9 प्रश्न, नेपाल की पारंपरिक खाद्य सामग्री जिसका इस्तेमाल प्रत्येक शुभ अवसर पर होता हो? 
उत्तर, नेपाल में दूध की बर्फी और सेल रोटी प्रत्येक शुभकार्य में अनिवार्य है।




ऐमाडबलम बेस कैम्प
के मार्ग में पड़ने वाली  फूल -पत्ती 

प्रकृति  को निहारते हुए  मायादेवी अर्याल 




मंगलवार, 28 अप्रैल 2015

Mr. Ton sinh Thanh

Interview of  Vietnamese ambassador in Delhi

 Mr. Ton sinh Thanh

  Mr. Ton sinh Thanh  came to Calcutta where we met him & find that he is very indigenous, intelligent, friendly &  down to earth . Discussed  with him over many issues of Indo-Vietnam relations. Vietnamese culture, education,   etc. Here are some excerpts of his exclusive interview,




1.      What do u like in Calcutta ?
1.      Calcuttans are very emotional, warm, friendly. They do friendship with heart. This is the thing which appealed me most.


2.      I think  Vietnam is also   male dominated society like                                        India ?
2.      Along with the time everything is changing very fast.  In the past  Vietnam was male dominated country like India. Family ruled by head of the family member. Women has no say . They look after children & house. Both  girls &  boys were expected to be married at young age. Marriages were generally arranged by the parents. In modern Vietnam people freely choose their own marriage partners.
3.      Will you narrate me in detail about arrange marriage.?
·         It’s very interesting.  Before the wedding ,the groom & his family visit the bride & her family with round lacquered boxes known as betrothal presents. The quantity of boxes must be an odd numbers. The presents include  areca, nuts, betel, leaves, tea, cake ,fruits, wine & other various delicacies with money. The presents are covered with red paper or cloth, & they are carried by unmarried girls or boys. After this head of the family decide wedding date. On wedding day ,the groom’s family & relatives go to the bride’s house for marriage.
4.       We know that Vietnamese are   heavily influenced by Chinese           culture ?
·         It’s true .But the culture of Vietnam is one of the oldest in South East Asia. The strong influence of Buddhism, the most popular religion in Vietnam and, to certain extent, of Taoism .
5. What is Confucianism ?
·         Confucianism, which places strong emphasis on duty, courtesy and virtue, also has strong influence in Vietnam. As a result, Vietnamese people have a tradition of respecting teachers, elders and authorities and being responsible to their families and society.
6.   Women condition in Vietnam,  Is it upgraded ?
·         Women are leader in our country. They are doing job. Even doing business.
7. I came to know that it's only on paper. But in reality women condition is still miserable?.
·         Today’s Vietnam is a changed Vietnam,  believe in education & equality.  Lot’s of women are in govt. job.  Even in  market. You will find almost  market is dominated by women. Women are in shop, as a owner or a sales person.  Happily selling their products or buying .
8.   Vietnam is   developing very fast. What is the reason?
  • Very simple. We Vietnamese are very hard working & nationalist. Good management is our priority. Always try to learn from developed & fast developing countries. That is the reason of our success.
9.  How  do u  assess  Indo –Vietnam relations?
·         the traditional friendship and strategic partnership between Vietnam and India is developing steadily. The two countries have regularly exchanged delegations. Vietnam and India are trade partners. In 2013 two-way trade totaled 5.23 billion USD, 32% higher than in 2012.    Major Vietnamese export items to India include mobile phones, accessories and machinery. Vietnam imports from India mainly maize, animal feeds and pharmaceutical products.
 10.   You have seen Delhi & Calcutta   So what’s your  estimation about  both  cities?
  •          Being a capital of India, Delhi is a city of famous people. It’s very big city but maintenance is not so good as it required. While Calcutta is a city of culture. People of Calcutta loves Literature They are very friendly. Their warm hospitality leave a long-lasting impact. 





रविवार, 26 अक्टूबर 2014

Shree Keshari Nath Tripathi (Governor of West Bengal)



  1. Keshari Nath Tripathi is an Indian Politician and the present Governor of West Bengal. Earlier, he was the speaker of Uttar Pradesh legislative assembly and the president of Uttar Pradesh unit of Bharatiya Janata Party.

Lt-General Zameeruddin Shah, the vice-chancellor of Aligarh Muslim University.



Lieutenant General Zameeruddin Shah is a senior retired officer of the Indian Army. He last served as the Deputy Chief of Army Staff (Personnel & Systems), Indian Army. He was later, after retirement, an administrative member on the bench of the Armed Forces Tribunal. He is currently the Vice Chancellor of Aligarh Muslim University.General Shah attended the National Defence Academy (India)KhadakwaslaPune. He was commissioned with the Indian 185 Light Infantry Regiment on June 9, 1968.[1] He took part in the Battle of Longewala in Jaisalmer sector in the Indo-Pakistani War of 1971. General Shah is the Colonel Commandant of the Indian Army's The Grenadiers regiment. He was also the Indian Military attaché to Saudi Arabia.

विश्वविख्यात शास्त्रीय संगीत गायिका गिरिजा देवी जी


विश्वविख्यात शास्त्रीय  संगीत गायिका गिरिजा देवी जी


परमपूज्यनीय गिरिजा देवी जी ,  सुधा दत्त ( ओडिसी नृत्यांगना )
शकुन त्रिवेदी (संपादक ' द वेक " हिंदी मासिक पत्रिका ) 





बुधवार, 2 अप्रैल 2014

R.K. HANDA.

आर के हांडा , डायरेक्टर जनरल ऑफ पोलिस सिक्किम (अवकाश प्राप्त )
भाजपा प्रत्याशी ,बैरकपुर
R.K. HANDA ,EX DGP , 

दार्जिलिंग में  प्रभावशाली ,सख्त ,अनुशासित अफसर के रूप में  विख्यात आर के हांडा  का नाम ही काफी था अपराधियों के हौसलो को पस्त करने के लिए।  " नाम है हांडा ,कर देगा सबको ठंडा "  ये वाक्य उनकी पहचान बन गया था । ऐसी शख्सियत से एक खास मुलाकात ,
प्रश्न : आपके ऊपर दार्जिलिंग में कई बार घातक हमले हुए , लेकिन   आप बच गए इसका श्रेय  किसे देना चाहते है ?
उत्तर, भारतीय जनता पार्टी को ,अगर मर गया होता तो २०१४ का लोकसभा चुनाव कैसे लड़ पाता । शायद इसी लिए ऊपर वाले ने बचाये रखा । 
प्रश्न , आप  अपने सख्त रवैये के लिए काफी मशहूर थे, आप उस समय का कोई दिलचस्प वाक्या सुनाये ?
उत्तर, कुछ विकृत मानसिकता वाले जिनका काम राह चलती लड़कियों को छेड़ना रहता है , ऐसी  मानसिकता वाले छह युवकों  के खिलाफ हमारे पास शिकायत आयी , जिन तीन लड़कियों ने शिकायत दर्ज करवायी हमने उन्हें बुलाकर शिनाख्त करवायी और जब उन्होंने उनकी पहचान कर ली तो हमने उनसे कहा कि तुम तीनो इनकी पिटाई करो । उन लड़कियों ने उनकी जम कर  धुलाई  की इस घटना ने सुर्खियां तो बटोरी ही साथ ही छिछोरे लड़को  की हरकतों पर अंकुश भी लगा दिया । 
प्रश्न : सुनते है कि आप के नाम का काफी खौफ था  जब आप नौकरी करते थे क्या आप इससे सहमत है ?
उत्तर:  सुनते तो हम थे कि लोग हमसे डरते है , लेकिन इसका अंदाजा हमें तब हुआ जब एक महिला हम से एक काम के लिए मिली और हमारे  मना  करने पर हमे धमकाते हुए बोली कि आने दो हांडा साहब को तुम्हारी शिकायत उन्ही से करके तुम्हे सबक सीखाना  पड़ेगा । 
प्रश्न : आप भारतीय जनता पार्टी से चुनाव क्यों लड़ रहे है ,जबकि अन्य  राजनैतिक दल  भी है ?
उत्तर: ये सही है कि अगर मै किसी और दल से चुनाव लड़ता तो अब  तक मंत्री बन  चुका होता , लेकिन भाजपा की विचारधारा ने   मुझे काफी  प्रभावित किया इसी लिए मैंने इसी दल से चुनाव लड़ने का  फैसला किया । 
प्रश्न : आप भाजपा का आकलन किस तरह से करते है । 
उत्तर,  भाजपा की विचारधारा राष्ट्र हित में है और ये एक  मिशन है जो देश के लिए कुछ करने की इच्छा रखती है  इसी से प्रेरित होकर मैं इसका हिस्सा बना । 
प्रश्न : आप किस मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में उतरे है ?
उत्तर , बंद पड़ी समस्त फैक्ट्रीस को चालू कराना ,इस क्षेत्र में अच्छे स्कूल, कालेज बनवाना ,दमदम से कल्याणी  को मैट्रो द्वारा जोड़ना । 
प्रश्न:  आप जीतने के बाद अपने क्षेत्र से अपराध कैसे कम करेंगे ?
 उत्तर : सबसे पहले जितने अवैध दारु के अड्डे , जुआ खाना ,सट्टा आदि है उन्हें  बंद करवाना होगा  । क्योकि अपराध इन्ही जगहों पर पनपता है और दंगे भी इन्ही जगहो से शुरू होते है । 
प्रश्न :  चुनाव मैदान में सभी प्रत्याशी सफ़ेद कुर्ते पायजामे को ही अहमियत देते है , लेकिन हल्के केसरिया रंग को प्राथमिकता दिए हुए है ,ऐसा क्यों ?
उत्तर : ये रंग भाजपा का रंग है , दूसरी बात मेरा पसंदीदा रंग भी है तीसरी मुख्य बात ये है कि मेरा बृहस्पत उच्च  का है और ये रंग मेरी कामयाबी में सहायक है । 
प्रश्न: आप गृह नक्षत्रो ,ज्योतिष में विश्वास रखते है ?
उत्तर , क्यों नही ,  गृह नक्षत्र  मनुष्य के जीवन में काफी अहम भूमिका निभाते  है,   इस बात से एक बहुत बड़ा वर्ग   सहमत है ।