राहुल सिन्हा ,अध्यक्ष ,भारतीय जनता पार्टी ( पश्चिम बंगाल )
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राहुल सिन्हा ' द वेक' के कार्यक्रम में वक्तव्य देते हुए , साथ में सीपीएम के सांसद मोहम्मद सलीम जी । |
१. प्रश्न : २०१४ चुनाव सामने है ऐसे में आपको बंगाल में भाजपा का भविष्य कितना उज्जवल दीखता है?
उत्तर : वर्त्तमान में भाजपा का भविष्य बंगाल में काफी उज्जवल है क्योकि कांग्रेस और सीपीएम का वजूद ख़त्म है। त्रिमूल कांग्रेस के कार्यों से जनता नाखुश है ऐसे में भाजपा ही एकमात्र विकल्प है जो जनता को एक अच्छी सरकार दे सकता है ।
२. प्रश्न : आप के अनुसार भाजपा ही त्रिनमूल को टक्कर दे सकती है ?
उत्तर : बिलकुल और यही वजह है कि चीफ मिनिस्टर ममता बेनर्जी सभी जगह भाजपा को वोट न देने की बात कर रही है वो डर गयी है ।
३. प्रश्न : २०१४ के लोकसभा चुनाव में भाजपा को कितनी सीट मिलेंगी ?
उत्तर : हम कोई निश्चित आंकड़ा तो नही बता सकते किन्तु ये जानते है कि इस बार सीट तो मिलेंगी और अच्छी खासी मिलेंगी ।
४. प्रश्न : पश्चिम बंगाल में भाजपा का संगठन बहुत कमजोर है ऊपर से जिन लोगो को टिकिट नही मिला है वे नाराज है इस स्थिति में आप कैसे उम्मीद कर सकते है कि भाजपा को अच्छी खासी सीट मिलेंगी ?
उत्तर: टिकिट दिल्ली से मिलती है, वहाँ की टीम तय करती है कि वो किसे टिकिट दे । जो लोग नाराज है उन्हें विधानसभा के चुनाव में टिकिट मिल जायेगी वैसे भी उन्हें सोचना चाहिए कि वे लोग पार्टी के लिए कार्य करते है न कि टिकिट लेने के लिए । रही बात सीट मिलने की तो इस बार मोदी जी की लहर है और वोट जनता को करना है ।
५. प्रश्न : पंचायत के चुनाव में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली थी जब भाजपा जमीनी स्तर पर जुडी ही नहीं तो लोकसभा में जीतने की कैसे उम्मीद कर सकती है ?
उत्तर : भाजपा के कार्यकता गांवो में भी है रही बात जीत की तो पंचायत चुनाव लूट लिया गया था किन्तु लोकसभा चुनाव में लूटने की सम्भावना नही है इसी लिए हम जीत के प्रति आश्वस्त है ।
६. प्रश्न : आप ने उत्तर कोलकाता को ही अपने चुनाव क्षेत्र के रूप में क्यों चुना जबकि पिछली बार आपका चुनाव क्षेत्र दूसरा था ?
उत्तर : इस क्षेत्र से मै बरसो से काम कर रहा हूँ इसलिए ये क्षेत्र मेरे लिए सबसे उपयुक्त जगह है ।
७. प्रश्न : आपने कुछ सेलेब्रिटी को भी टिकिट दिया है क्या भाजपा में कर्मठ और नेतृत्व प्रधान चेहरो की कमी है ?
उत्तर: हमने ४२ सीट में से सिर्फ तीन -चार सेलेब्रिटी को ही टिकिट दिया है । उसका कारण मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी को जवाब देना कि उन्होंने जिन सेलेब्रिटीस को मैदान में उतारा है उनकी तुलना में भाजपा का एक -एक सेलिब्रिटी दस के बराबर है जैसे कि जादूगर पीसी सरकार , संगीतकार बप्पी लाहिरी, गायक बाबुल सुप्रियो ।
८. प्रश्न: आप जनता के सामने किस मुद्दे को लेकर जायेंगे ?
उत्तर: हमारा मुख्य मुद्दा कोलकाता को मॉडल बनाना है ।
९. प्रश्न : वैसे ही जैसे मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने कोलकाता को लन्दन बनाने का वायदा किया है ?
उत्तर, हम कोलकाता को आधुनिक और हाई टेकनोलॉजी वाले माडल के रूप में लाना चाहते है ठीक वैसे ही जिस प्रकार मोदी जी ने गुजरात को सबके सामने माडल बना कर पेश किया है।
१०. प्रश्न : कोलकाता के फुटपाथ को गरीब और बेरोजगार लोग घेरे हुए है आप उनके लिए क्या व्यवस्था करेंगे ?
उत्तर : मेरे पास उन लोगो के लिए काफी योजनाये है जिन्हे जीतने के बाद ही सामने लाया जा सकता है ।
११. प्रश्न: प्रत्येक दल ने महिलाओं को टिकिट दिया है लेकिन पश्चिम बंगाल में भाजपा ने एक ही महिला को टिकिट दिया । क्या यहाँ पर सक्षम महिलाओं की कमी है ?
उत्तर: शायद हाँ, तभी किसी और महिला को टिकिट नहीं दिया गया ।
१२. प्रश्न : जो लोग अपने दल को छोड़ कर ( दल -बदलू ) आते है क्या उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकिट देना चाहिए ?
उत्तर: हमने पश्चिम बंगाल में किसी को भी, जो अपने दल को छोड़कर आये है टिकिट नही दिया । हमने उनसे कहा कि पहले पार्टी को समझिये उसके लिए कार्य कीजिये फिर टिकिट की बात करिये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें