बुधवार, 2 अप्रैल 2014

R.K. HANDA.

आर के हांडा , डायरेक्टर जनरल ऑफ पोलिस सिक्किम (अवकाश प्राप्त )
भाजपा प्रत्याशी ,बैरकपुर
R.K. HANDA ,EX DGP , 

दार्जिलिंग में  प्रभावशाली ,सख्त ,अनुशासित अफसर के रूप में  विख्यात आर के हांडा  का नाम ही काफी था अपराधियों के हौसलो को पस्त करने के लिए।  " नाम है हांडा ,कर देगा सबको ठंडा "  ये वाक्य उनकी पहचान बन गया था । ऐसी शख्सियत से एक खास मुलाकात ,
प्रश्न : आपके ऊपर दार्जिलिंग में कई बार घातक हमले हुए , लेकिन   आप बच गए इसका श्रेय  किसे देना चाहते है ?
उत्तर, भारतीय जनता पार्टी को ,अगर मर गया होता तो २०१४ का लोकसभा चुनाव कैसे लड़ पाता । शायद इसी लिए ऊपर वाले ने बचाये रखा । 
प्रश्न , आप  अपने सख्त रवैये के लिए काफी मशहूर थे, आप उस समय का कोई दिलचस्प वाक्या सुनाये ?
उत्तर, कुछ विकृत मानसिकता वाले जिनका काम राह चलती लड़कियों को छेड़ना रहता है , ऐसी  मानसिकता वाले छह युवकों  के खिलाफ हमारे पास शिकायत आयी , जिन तीन लड़कियों ने शिकायत दर्ज करवायी हमने उन्हें बुलाकर शिनाख्त करवायी और जब उन्होंने उनकी पहचान कर ली तो हमने उनसे कहा कि तुम तीनो इनकी पिटाई करो । उन लड़कियों ने उनकी जम कर  धुलाई  की इस घटना ने सुर्खियां तो बटोरी ही साथ ही छिछोरे लड़को  की हरकतों पर अंकुश भी लगा दिया । 
प्रश्न : सुनते है कि आप के नाम का काफी खौफ था  जब आप नौकरी करते थे क्या आप इससे सहमत है ?
उत्तर:  सुनते तो हम थे कि लोग हमसे डरते है , लेकिन इसका अंदाजा हमें तब हुआ जब एक महिला हम से एक काम के लिए मिली और हमारे  मना  करने पर हमे धमकाते हुए बोली कि आने दो हांडा साहब को तुम्हारी शिकायत उन्ही से करके तुम्हे सबक सीखाना  पड़ेगा । 
प्रश्न : आप भारतीय जनता पार्टी से चुनाव क्यों लड़ रहे है ,जबकि अन्य  राजनैतिक दल  भी है ?
उत्तर: ये सही है कि अगर मै किसी और दल से चुनाव लड़ता तो अब  तक मंत्री बन  चुका होता , लेकिन भाजपा की विचारधारा ने   मुझे काफी  प्रभावित किया इसी लिए मैंने इसी दल से चुनाव लड़ने का  फैसला किया । 
प्रश्न : आप भाजपा का आकलन किस तरह से करते है । 
उत्तर,  भाजपा की विचारधारा राष्ट्र हित में है और ये एक  मिशन है जो देश के लिए कुछ करने की इच्छा रखती है  इसी से प्रेरित होकर मैं इसका हिस्सा बना । 
प्रश्न : आप किस मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में उतरे है ?
उत्तर , बंद पड़ी समस्त फैक्ट्रीस को चालू कराना ,इस क्षेत्र में अच्छे स्कूल, कालेज बनवाना ,दमदम से कल्याणी  को मैट्रो द्वारा जोड़ना । 
प्रश्न:  आप जीतने के बाद अपने क्षेत्र से अपराध कैसे कम करेंगे ?
 उत्तर : सबसे पहले जितने अवैध दारु के अड्डे , जुआ खाना ,सट्टा आदि है उन्हें  बंद करवाना होगा  । क्योकि अपराध इन्ही जगहों पर पनपता है और दंगे भी इन्ही जगहो से शुरू होते है । 
प्रश्न :  चुनाव मैदान में सभी प्रत्याशी सफ़ेद कुर्ते पायजामे को ही अहमियत देते है , लेकिन हल्के केसरिया रंग को प्राथमिकता दिए हुए है ,ऐसा क्यों ?
उत्तर : ये रंग भाजपा का रंग है , दूसरी बात मेरा पसंदीदा रंग भी है तीसरी मुख्य बात ये है कि मेरा बृहस्पत उच्च  का है और ये रंग मेरी कामयाबी में सहायक है । 
प्रश्न: आप गृह नक्षत्रो ,ज्योतिष में विश्वास रखते है ?
उत्तर , क्यों नही ,  गृह नक्षत्र  मनुष्य के जीवन में काफी अहम भूमिका निभाते  है,   इस बात से एक बहुत बड़ा वर्ग   सहमत है । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें