रविवार, 26 अक्टूबर 2014

Shree Keshari Nath Tripathi (Governor of West Bengal)



  1. Keshari Nath Tripathi is an Indian Politician and the present Governor of West Bengal. Earlier, he was the speaker of Uttar Pradesh legislative assembly and the president of Uttar Pradesh unit of Bharatiya Janata Party.

Lt-General Zameeruddin Shah, the vice-chancellor of Aligarh Muslim University.



Lieutenant General Zameeruddin Shah is a senior retired officer of the Indian Army. He last served as the Deputy Chief of Army Staff (Personnel & Systems), Indian Army. He was later, after retirement, an administrative member on the bench of the Armed Forces Tribunal. He is currently the Vice Chancellor of Aligarh Muslim University.General Shah attended the National Defence Academy (India)KhadakwaslaPune. He was commissioned with the Indian 185 Light Infantry Regiment on June 9, 1968.[1] He took part in the Battle of Longewala in Jaisalmer sector in the Indo-Pakistani War of 1971. General Shah is the Colonel Commandant of the Indian Army's The Grenadiers regiment. He was also the Indian Military attaché to Saudi Arabia.

विश्वविख्यात शास्त्रीय संगीत गायिका गिरिजा देवी जी


विश्वविख्यात शास्त्रीय  संगीत गायिका गिरिजा देवी जी


परमपूज्यनीय गिरिजा देवी जी ,  सुधा दत्त ( ओडिसी नृत्यांगना )
शकुन त्रिवेदी (संपादक ' द वेक " हिंदी मासिक पत्रिका ) 





बुधवार, 2 अप्रैल 2014

R.K. HANDA.

आर के हांडा , डायरेक्टर जनरल ऑफ पोलिस सिक्किम (अवकाश प्राप्त )
भाजपा प्रत्याशी ,बैरकपुर
R.K. HANDA ,EX DGP , 

दार्जिलिंग में  प्रभावशाली ,सख्त ,अनुशासित अफसर के रूप में  विख्यात आर के हांडा  का नाम ही काफी था अपराधियों के हौसलो को पस्त करने के लिए।  " नाम है हांडा ,कर देगा सबको ठंडा "  ये वाक्य उनकी पहचान बन गया था । ऐसी शख्सियत से एक खास मुलाकात ,
प्रश्न : आपके ऊपर दार्जिलिंग में कई बार घातक हमले हुए , लेकिन   आप बच गए इसका श्रेय  किसे देना चाहते है ?
उत्तर, भारतीय जनता पार्टी को ,अगर मर गया होता तो २०१४ का लोकसभा चुनाव कैसे लड़ पाता । शायद इसी लिए ऊपर वाले ने बचाये रखा । 
प्रश्न , आप  अपने सख्त रवैये के लिए काफी मशहूर थे, आप उस समय का कोई दिलचस्प वाक्या सुनाये ?
उत्तर, कुछ विकृत मानसिकता वाले जिनका काम राह चलती लड़कियों को छेड़ना रहता है , ऐसी  मानसिकता वाले छह युवकों  के खिलाफ हमारे पास शिकायत आयी , जिन तीन लड़कियों ने शिकायत दर्ज करवायी हमने उन्हें बुलाकर शिनाख्त करवायी और जब उन्होंने उनकी पहचान कर ली तो हमने उनसे कहा कि तुम तीनो इनकी पिटाई करो । उन लड़कियों ने उनकी जम कर  धुलाई  की इस घटना ने सुर्खियां तो बटोरी ही साथ ही छिछोरे लड़को  की हरकतों पर अंकुश भी लगा दिया । 
प्रश्न : सुनते है कि आप के नाम का काफी खौफ था  जब आप नौकरी करते थे क्या आप इससे सहमत है ?
उत्तर:  सुनते तो हम थे कि लोग हमसे डरते है , लेकिन इसका अंदाजा हमें तब हुआ जब एक महिला हम से एक काम के लिए मिली और हमारे  मना  करने पर हमे धमकाते हुए बोली कि आने दो हांडा साहब को तुम्हारी शिकायत उन्ही से करके तुम्हे सबक सीखाना  पड़ेगा । 
प्रश्न : आप भारतीय जनता पार्टी से चुनाव क्यों लड़ रहे है ,जबकि अन्य  राजनैतिक दल  भी है ?
उत्तर: ये सही है कि अगर मै किसी और दल से चुनाव लड़ता तो अब  तक मंत्री बन  चुका होता , लेकिन भाजपा की विचारधारा ने   मुझे काफी  प्रभावित किया इसी लिए मैंने इसी दल से चुनाव लड़ने का  फैसला किया । 
प्रश्न : आप भाजपा का आकलन किस तरह से करते है । 
उत्तर,  भाजपा की विचारधारा राष्ट्र हित में है और ये एक  मिशन है जो देश के लिए कुछ करने की इच्छा रखती है  इसी से प्रेरित होकर मैं इसका हिस्सा बना । 
प्रश्न : आप किस मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में उतरे है ?
उत्तर , बंद पड़ी समस्त फैक्ट्रीस को चालू कराना ,इस क्षेत्र में अच्छे स्कूल, कालेज बनवाना ,दमदम से कल्याणी  को मैट्रो द्वारा जोड़ना । 
प्रश्न:  आप जीतने के बाद अपने क्षेत्र से अपराध कैसे कम करेंगे ?
 उत्तर : सबसे पहले जितने अवैध दारु के अड्डे , जुआ खाना ,सट्टा आदि है उन्हें  बंद करवाना होगा  । क्योकि अपराध इन्ही जगहों पर पनपता है और दंगे भी इन्ही जगहो से शुरू होते है । 
प्रश्न :  चुनाव मैदान में सभी प्रत्याशी सफ़ेद कुर्ते पायजामे को ही अहमियत देते है , लेकिन हल्के केसरिया रंग को प्राथमिकता दिए हुए है ,ऐसा क्यों ?
उत्तर : ये रंग भाजपा का रंग है , दूसरी बात मेरा पसंदीदा रंग भी है तीसरी मुख्य बात ये है कि मेरा बृहस्पत उच्च  का है और ये रंग मेरी कामयाबी में सहायक है । 
प्रश्न: आप गृह नक्षत्रो ,ज्योतिष में विश्वास रखते है ?
उत्तर , क्यों नही ,  गृह नक्षत्र  मनुष्य के जीवन में काफी अहम भूमिका निभाते  है,   इस बात से एक बहुत बड़ा वर्ग   सहमत है । 


शनिवार, 22 मार्च 2014

RAHUL SINHA ,PRESIDENT BJP (WEST BENGAL)

 राहुल सिन्हा ,अध्यक्ष ,भारतीय जनता पार्टी ( पश्चिम बंगाल ) 
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राहुल सिन्हा
' द वेक' के कार्यक्रम में वक्तव्य देते हुए ,
साथ में सीपीएम के  सांसद मोहम्मद सलीम  जी । 
१. प्रश्न : २०१४ चुनाव  सामने है ऐसे में आपको बंगाल में  भाजपा का भविष्य कितना  उज्जवल दीखता है?
उत्तर : वर्त्तमान में भाजपा का भविष्य बंगाल में काफी उज्जवल है क्योकि कांग्रेस और सीपीएम का वजूद ख़त्म है।  त्रिमूल कांग्रेस के कार्यों से जनता नाखुश है  ऐसे में भाजपा ही एकमात्र विकल्प है जो जनता को एक अच्छी  सरकार  दे सकता है । 
२. प्रश्न : आप के अनुसार भाजपा ही त्रिनमूल को टक्कर दे सकती है ?
उत्तर : बिलकुल और यही वजह है कि चीफ मिनिस्टर ममता बेनर्जी सभी जगह भाजपा को वोट न देने की बात कर रही है वो  डर गयी है । 
३. प्रश्न : २०१४ के लोकसभा चुनाव में भाजपा को कितनी सीट मिलेंगी ?
उत्तर : हम कोई निश्चित आंकड़ा तो नही बता सकते किन्तु ये जानते है कि इस बार सीट तो मिलेंगी और अच्छी खासी मिलेंगी । 
४. प्रश्न : पश्चिम बंगाल में भाजपा का संगठन बहुत कमजोर है ऊपर से    जिन लोगो को टिकिट नही मिला है वे नाराज है इस स्थिति में आप कैसे  उम्मीद कर  सकते है कि भाजपा को अच्छी खासी सीट मिलेंगी ? 
उत्तर: टिकिट दिल्ली से मिलती  है, वहाँ की टीम तय करती है कि वो किसे टिकिट दे । जो लोग नाराज है उन्हें विधानसभा के चुनाव में टिकिट मिल जायेगी वैसे भी उन्हें सोचना चाहिए कि  वे लोग पार्टी के लिए कार्य करते है न कि टिकिट लेने के लिए । रही बात सीट मिलने की तो इस बार मोदी जी की लहर है और वोट जनता को करना है । 
५. प्रश्न : पंचायत के चुनाव में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली थी जब भाजपा जमीनी स्तर पर जुडी   ही नहीं तो लोकसभा में जीतने की कैसे उम्मीद  कर सकती है ?
उत्तर : भाजपा के कार्यकता  गांवो में भी है रही बात जीत की तो पंचायत चुनाव लूट लिया गया था किन्तु लोकसभा चुनाव में लूटने की सम्भावना नही है इसी लिए हम जीत के प्रति आश्वस्त है । 
६. प्रश्न : आप ने उत्तर कोलकाता को ही अपने  चुनाव क्षेत्र के रूप में क्यों चुना जबकि पिछली बार आपका चुनाव क्षेत्र दूसरा था ?
उत्तर : इस क्षेत्र से मै बरसो से काम कर रहा हूँ इसलिए ये क्षेत्र मेरे लिए सबसे उपयुक्त जगह है । 
७. प्रश्न : आपने कुछ सेलेब्रिटी को भी टिकिट दिया है क्या भाजपा में कर्मठ और नेतृत्व प्रधान चेहरो की कमी है ?
उत्तर: हमने ४२ सीट में से सिर्फ तीन -चार सेलेब्रिटी को ही टिकिट दिया है । उसका कारण मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी को जवाब देना कि उन्होंने जिन सेलेब्रिटीस  को मैदान में  उतारा है उनकी तुलना में भाजपा  का एक -एक सेलिब्रिटी दस के बराबर है जैसे कि जादूगर पीसी सरकार , संगीतकार बप्पी लाहिरी, गायक बाबुल सुप्रियो । 
८. प्रश्न: आप जनता के सामने किस मुद्दे को लेकर जायेंगे ?
उत्तर: हमारा मुख्य मुद्दा कोलकाता को मॉडल बनाना है । 
९. प्रश्न : वैसे ही जैसे  मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने  कोलकाता को लन्दन बनाने का वायदा किया है ?
उत्तर, हम कोलकाता को आधुनिक और  हाई टेकनोलॉजी  वाले   माडल  के रूप में लाना चाहते है   ठीक वैसे ही  जिस प्रकार मोदी जी ने गुजरात को सबके सामने माडल बना कर पेश किया है। 
१०. प्रश्न : कोलकाता  के फुटपाथ को गरीब और बेरोजगार लोग घेरे हुए है आप उनके लिए क्या व्यवस्था करेंगे ?
त्तर : मेरे पास उन लोगो के लिए काफी योजनाये है जिन्हे जीतने के  बाद  ही  सामने लाया जा सकता है । 
११. प्रश्न: प्रत्येक दल ने महिलाओं को टिकिट दिया है लेकिन पश्चिम बंगाल में भाजपा ने एक ही महिला को टिकिट  दिया । क्या यहाँ पर सक्षम महिलाओं की कमी है ? 
त्तर:  शायद हाँ, तभी किसी और महिला को टिकिट नहीं दिया गया । 
१२. प्रश्न :  जो लोग अपने  दल को छोड़ कर ( दल -बदलू )    आते है क्या उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकिट देना चाहिए ?
उत्तर: हमने पश्चिम बंगाल में किसी को भी, जो अपने दल को छोड़कर आये है    टिकिट नही दिया । हमने उनसे कहा कि पहले पार्टी को समझिये उसके लिए कार्य कीजिये फिर टिकिट  की    बात करिये । 


राहुल सिन्हा ,अध्यक्ष " भारतीय जनता पार्टी " पश्चिम बंगाल 




शुक्रवार, 21 मार्च 2014