रविवार, 17 नवंबर 2013

Model & Actress Simran Grewal (zeisha Grewal)

 प्रतिभा जिस्म की नुमाईश  से नही  अभिनय  से निखरती है,


प्रश्न, आप कहा से है ? आप एक्टिंग की लाइन में कैसे आई ?
उत्तर, मेरा जन्म विदेश (एले) में हुआ था जहा मेरे पिता व्यवसाय करते है । मेरी स्कूलिंग एले में हुयी , ग्रेजुएशन  भारत में । बचपन  से ही एक्टिंग का शौक था ,इसी शौक ने हमे फिल्मो से जुड़ने के लिए प्रेरित किया । ब्यूटी कांटेस्ट में मैंने बहुत कम उम्र से ही हिस्सा लेना आरम्भ कर दिया था । जिसमे मिस सिंडरेला कंटेस्ट में फर्स्ट रनर अप रही ।मिस  मिलेनियम में बेस्ट स्किन और बेस्ट हेयर का अवार्ड मिला । 
प्रश्न ,आपका असली  नाम सिमरन ही है या फ़िल्मी तर्ज पर कोई और?
उत्तर ,मेरा असली नाम जायशा है । 
प्रश्न, आप  काले रंग के परिधान ज्यादा पहनती है क्या ये आपका पसंदीदा रंग है?
उत्तर , हां ये सही है की मै काले रंग के परिधान ज्यादा पहनती हूँ क्योकिं ये मेरा लकी रंग है   लेकिन पिंक और ब्लू कलर भी मुझे बहुत पसंद है । 
प्रश्न , भारत में आपका पिक्चरों से लिंक कैसे हुआ ? 
 उत्तर , मेरी रिश्ते की बहन मुझे एक ऑडिशन के लिए ले के गयी ,पहले तो बहुत डर लगा लेकिन  वहां  पहुच कर डर निकल  गया |
प्रश्न , आपने मॉडलिंग भी की है , अब तक कितनी बार रेम्प पर चल चुकी है  और आपने अन्य माडलों की तरह काफी भड़काऊ फोटो भी खिचवाई है जबकि आप का मानना है की फिल्म्स में  काम करने का मतलब समझौतों पर काम करना जिसमे से एक अंग प्रदर्शन भी है ?
उत्तर , यही कोई ५० बार रैम्प पर चली होँगी । रही बात भड़काऊ फोटो खिचवाने का तो वो इसलिए है की मेरे पास भी एक सुन्दर बदन है जिसे दिखाया जा सकता है लेकिन मै इसे दिखाने  के खिलाफ हूँ इसी लिए  मै प्रोड्यूसर की शर्तो पर काम नहीं कर सकती  
प्रश्न , निर्देशक बनने के  फैसले के पीछे क्या यही वजह है ?
उत्तर, जी हाँ,निर्देशक बनने के पीछे यही कारण है , मै फिल्म इंडस्ट्री को बताना चाहती हूँ की बिना अंग प्रदर्शन के भी एक अच्छी पिक्चर बनायीं जा सकती है । वैसे भी आजकल के निर्देशकों ने हिरोइनो को हेंगर समझ के रखा है जिन पर वे अपनी इच्छानुसार के कपडें  टांग  सके । 


प्रश्न, बंगाली पिक्चरों में भी काम किया है आपके अनुसार सबसे अच्छी पिक्चर कौनसी थी ?
उत्तर,मैंने - चार - पाँच  बंगाली पिक्चरों में काम किया है , मिथुन चक्रवर्ती के साथ 'सत्यामेबो जोयते ' नामक फिल्म की थी ये मेरा बहुत ही अच्छा अनुभव था । 
प्रश्न , इस फिल्म से जुडा  हुआ कोई  मीठा  अनुभव ?
उत्तर, मै गाँव में रहने वाली एक तेज-तर्रार लड़की होती हूँ ,इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती ट्राफिक सार्जेंट होते है जो की एक मर्डर केस  में फंसा दिए जाते और उन्हें  बचाने के लिए मेरी जरुरत होती है ,मै सूती धोती पहने हुए पानी लेकर आती हूँ ,लेकिन मेरी कमर में  मोटी  सोने की चेन ,जिसे मै हमेशा पहने रहती हूँ कमर पर दिखाई दे रही थी ,ये देखकर मिथुन  दा  ने मजाक करते हुए कहा की 'गाँव में रहने वाली एक ग़रीब लड़की इतनी मोटी सोने की चेन पहनती है । इस तरह के एक नहीं अनेक मीठी स्मर्तियाँ है । 
प्रश्न , हिंदी फिल्मो में भी काम किया है ?
उत्तर ,लक अपना-अपना में सोनू सूद के साथ काम किया । 
प्रश्न, आप अच्छी नर्तिका है ,कभी डी आई डी या नाच बलियें में आने के लिए प्रयास नहीं किया ?
उत्तर, मुझे  वंहा से बुलावा आया था लेकिन बलिवुड का मानना है की जो स्टेज पर या छोटे परदे पर ज्यादा दीखता है वो फिल्मों में ज्यादा नही चलता । 
प्रश्न: एक्टिंग के आलावा और कोई शौक ? 
उत्तर, डांस सिखाने का मुझे बचपन से ही शौक है ,इसी लिए तीन वर्षों से डांस स्कूल चला रही हूँ