मंगलवार, 17 अप्रैल 2012

Dr. Sarla Birla & business tycoon Mr. B.K.Birla / Ideal & inspiring couple.

 आशा और उत्साह का संगम है जिंदगी गर सोच सही है. 
हर राह पर मिलता है मुकाम गर राह नही   है.
शत -शत स्वर्ण उषाओं से अभिषिक्त किये जाने के अधिकारी 
'द वेक' पत्रिका के साक्षात्कार
 के दौरान लिया गया चित्र 
प्रश्न १,  सुना है आप लोगो को घुमने का बहुत शौक है और आप ने केदारनाथ एवं बद्रीनाथ की यात्रा अनेक बार की ?
* हाँ ये सही है की हम लोग घुमने के शौक़ीन है विशेष कर तीर्थयात्राओ के . हम लोगो ने सत्रह बार केदारनाथ की यात्रा की ,जबकि दस बार बद्रीनाथ  गए  ,और दो बार अमरनाथ की दुर्गम यात्रा  तय की .
प्रश्न 2, ऐसी क्या वजह थी की आप सत्रह बार केदारनाथ गए ?
* प्रकति की अनुपम छटा हमें खीच कर वहा बार -बार ले गयी .वहा की सुन्दरता है ही ऐसी जिसे  देखकर मन भरता ही नहीं .
प्रश्न 3. आपकी दिनचर्या क्या है? 
* कुछ खास नहीं, हम लोग प्रातः चार बजे उठ जाते है. दैनिक क्रिया से निवृत होने के बाद  हम दोनों लोग साथ में भगवान का भजन करते है . 



आदर्श एवं प्रेरणाप्रद जोड़ी.
प्रश्न  4. आप दोनों लोग साथ में भगवान की पूजा करते है?
 * बाबू (बी.के.बिरला जी ) हारमोनियम बजाते है और हम  प्रार्थना  गाते है .उसके बाद सुबह की सैर यही बगीचे में करते है.  नाश्ता करने के बाद बिरला जी आफिस चले जाते है ,हम लोगो से मिलते है.किताबे पढ़ा करते है.हमें फ्रेंच सिखाने वाली टीचर आ जाती है उससे एक घंटे फ्रेच सीखते है. दो बजे तक ये वापस आ जाते है दिन का खाना  खाने के  पाश्चात्य थोड़े  बहुत इधर -उधर के  काम निपटाए लोगो से मिले .रात का खाना सात बजे तक खा लेते है और आठ बजने तक हम लोग सो जाते है.


     ध्यान पूर्वक बातो को सुनते हुए .
प्रश्न 5 . आपको फोटोग्राफी का बहुत शौक  रहा है,आपका ये शौक विरासत में किसे मिला है?
* मेरा पपौत्र ( कुमार मंगलम के बेटे )आर्यन विक्रम फोटो बहुत अच्छी खीचता है.वो क्रिकेट खेलने का   भी बहुत शौक़ीन है. 
जिंदगी जिन्दादिली का नाम है. 

प्रश्न ,6 आप फ्रेंच सीख रही है , ये तो बहुत बड़ी बात है वो भी इस उम्र में ?
*  अगर  दिमाग को व्यस्त नही रखा जाये तो ये अपना कार्य उतनी तेजी  से नहीं करता जिस तेजी से करना चाहिए, यानि की शिथिल होने लगता है. इसे तेज रखने के लिए ही हम फ्रेंच सीख रहे है.वैसे भी मेरा मानना है कुछ न कुछ नया करते रहना चाहिए .ये शरीर और दिमाग को हमेशा तरो- ताज़ा रखता है.
प्रश्न  7  , टीवी का आपके जीवन में क्या महत्त्व है?
*सिर्फ खबर देखते है.वो भी एक निश्चित समय पर .
प्रश्न  8 ,  आपको पुस्तके पढने का बहुत शौक है.
*हाँ हमें पुस्तके पढना बहुत अच्छा लगता है.मराठी ,हिंदी अंग्रेजी की अधिकतर पुस्तके हमने पढ़ी है.मुंशी प्रेमचंद का गोदान हमें बहुत पसंद है.
प्रश्न  9. आजकल लडकिया अपनीशिक्षा के साथ -साथ अपने अधिकारों के प्रति भी जागरूक है.जिसके लिए तलाक भी ज्यादा हो रहे है.अधिकतर लोग इसके लिए लड़कियों की शिक्षा को दोष देते है उनके अनुसार लड़कियों में सामंजस्य की कमी है.आप इस बारे में क्या सोचती है?
 * मेरे अनुसार  हमारा पहला कर्तव्य  परिवार के  प्रति है,हमें उसे ठीक रखने के लिए ज्यादा समय और ध्यान देना चाहिए.ये अच्छी बात है की आजकल लड़कियां शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दे रही है और शिक्षा ही उन्हें आगे बढ़ने में मदद देगी . 


'द वेक' पत्रिका के साथ
डॉ. सरला बिरला एवं उद्योगपति श्रीमान बसंत कुमार   बिरला .
       'द वेक' पत्रिका की संपादक शकुन त्रिवेदी एवं
समाचार संपादक राजेश मिश्र  के साथ  बिरला दम्पती .