रविवार, 18 सितंबर 2011

शहरयार कबीर

 १. आपने अब तक  70 से ऊपर किताबे लिखी है,उनमें से कौन सी पुस्तक ज्यादा पसंद की गयी ? 
*मै अबतक अस्सी से ऊपर किताबे लिख चुका हूँ, जिनमे से पांच किताबो को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर काफी पसंद किया गया.
२. आपके लेखन ने हमेशा गलत नीतियों व् कट्टरपंथियों का विरोध किया है, जिसके कारण आप विवादित भी रहे और आपको इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी?
*ये सही है की मैंने इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकाई है,कितनी बार मेरे ऊपर जानलेवा हमला हुआ .दो बार जेल भी गया. आज मै जिस छड़ी के सहारे चल रहा हूँ ये उसी की दें है.
३.आपने कभी हिम्मत नहीं हारी क्यों?
*हिम्मत हारने का सवाल ही नहीं उठता. क्योकिं मै जो भी कर रहा हूँ अपने देश के लिए कर रहा हूँ ,जनता के अधिकारों के लिए कर रहा हूँ. 
४. आपकों कभी कट्टरपंथियों ने बांग्लादेश से निकालने की चेष्टा नहीं की?
*वे ऐसा नहीं कर सकते थे क्योकिं उनपर अंतराष्ट्रीय  दबाव था.
५.बांग्लादेश के कट्टरपंथियों ने अब तक २८ पत्रकार और एक साहित्यकार कों मौत के घाट उतार दिया एवं अनगिनत पत्रकारों को यंत्रनाये दी गयी ,जिन लोगो ने उनकी नीतियों का विरोध किया ऐसी स्थिति में क्या उम्मीद की जाये की आने वाले दिनों में कट्टरपंथियों की ही हुकूमत चलेगी. 
*बांग्लादेश की जनता ने उन कट्टरपंथियों को चुनाव में हराकर जवाब दे दिया की उनके साथ नहीं है.वहां के लोगो ने आवामी लीग के पक्ष में वोट दिया जिसका परिणाम शेख हसीना आज बांग्लादेश की प्रधानमंत्री है.
६.आप पत्रकारिता से जुड़े हुए है,मानवाधिकार के लिए कार्य करते है.कट्टरपंथियों के खिलाफ लड़ाई लड़ते है, क्या भविष्य में आप चुनाव लड़ना चाहते है?
*मै चुनाव लड़ कर पार्टी के कामों के लिए बंधना नहीं चाहता. मेरा उद्देश्य  समाजसेवा है पार्टी सेवा नहीं .
७.क्या कट्टरपंथी विश्व के लिए खतरा है ?
*बिलकुल खतरा है. इसीलिए हमलोग चाहते है की ऐसे लोगों को पनपने न दिया जाएँ जो मानवता का उन्मूलन करना चाहते है?
८.भारत के बारे में बांग्लादेश के लोगों की राय बहुत अच्छी नहीं है क्यों?
*भारत में जब बाबरी मस्जिद ध्वस्त की गयी थी तो बांग्लादेश में ३५०० मंदिर तोंडे गए.पाकिस्तान में भी १०० से ज्यादा मंदिरों को नष्ट कर दिया गया. इस तरह की घटनाएँ जब कही भी जन्म लेती है तो पडोसी देशो में इनकी प्रित्क्रिया अवश्य होती है जो दूरी और द्वेष कों जन्म देती है.
९.तसलीमा नसरीन के बारे में आपकी क्या राय है ?
*वो एक साहसी लेखिका है .उसे अपनी भावनाओं कों व्यक्त करने का पूरा अधिकार है. मैंने उनका साक्षात्कार भी अपनी पत्रिका के लिए लिया था हालाँकि उनके और हमारे विचारों में बहुत भिन्नता है .
१०. आपने स्वतन्त्र पत्रकारिता की थी या किसी समूह से जुड़कर ?
*मैंने १९७२ से लेकर १९9२ तक विचित्र नामक पत्रिका के लिए लिखना आरंभ किया था. बाद में मै इसका प्रधान संपादक बन गया था. यही नहीं मै  बहुत से दैनिक अख़बारों के लिए भी नियमित स्तम्भ लिखता था साथ ही विवादों के घेरे में भी रहता था.
११.आप documentary  फिल्म बनाते है? 
*मैंने 'WAR CRIMES 71' बनायीं थी जिसका premier  लन्दन में १६ अक्तूबर को  हुआ था.अभी भी मै एक documentary  पर काम कर रहा हूँ जिसके सिलसिले में आजकल  भारत आना हो रहा है .
१२. भारत के बारे में आपका क्या ख्याल है ?
* भारत दुनियां का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश है, उसे धर्मनिरपेक्षता के क्षेत्र में अभी और काम करने की आवश्यकता है .

शनिवार, 17 सितंबर 2011

SHAHRIAR KABIR

Shahriar Kabir 

 a Bangladesh Awamileague Supported  BANGLADESH journalist, filmmaker,  HUMAN RIGHTS activist, and author of more than 70 books focusing on human rights, communalism, fundamentalism, history, and the Bangladesh war of independence.
Mr. Kabir after completing his schooling in 1968 with Higher Secondary Certificate in 1968 and formal education in 1971 Mr. Kabir began his journalist career. As a freedom fighter he participated in our liberation-war against the Pakistani occupation force in 1971. After liberation of Bangladesh from Pakistani occupation force Shahriar joined ‘Vichitra’ group- a left leaning Marxism based liberal group formed centering a popular Weekly Magazine called ‘Vichitra’ in 1972. There he served as a member of the editorial board ending with Executive Editor in 1992. He was a regular contributor not only of his own Magazine of all important dailies and earned reputation as an analytical and critical columnist. His critical articles created a host friends amongst the humanist liberal and secular circles but equal number of enemies in the establishment as well as among the fundamentalists and communalists.
  • As Shahriar was exposing himself as a BAL supported humanist and activist against human rights violation through his writings exposing the ugly desire and design of seizing power by fundamentalist forces to turn secular-liberal democratic Bangladesh into a theocratic state based on fundamental Islamic principles he became one of the principal target of the Islamite force in Bangladesh. Consequentsty as the part of government side to tackle Bangladesh Jammat Islami, a traditional and democratic political party, started Championing.
  •         This action of trying the accused collaborators in a public tribunal by passing the government system of judiciary antagonized the government of Khaleda Begum. This is because the party in power BNP since its formation in early eighties by late Zia ur Rahman, an army general of Bangladesh army, and sector commander in our liberation war in 1972 was harbouring good relations with the Islamic parties including the Jamaat e Islami. In fact General Zia after assuming power rehabilitated the fundamentalists in the body politic of Bangladesh. Golum Azam was brought back by his initiative, and later on the government of Khaleda Begum did everything to return citizenship to Mr. Azam. It was therefore no wonder that public trial of Mr. Azam was taken seriously by the Khaleda government, which was at that time trying to protect the interest of the Jamat chief. All elite of the society involved in the proceedings of the trial including Mr. Shahriar Kabir were arrested by Khaleda government in nineties with sedition charge- all of them were termed as anti-state elements. Al though these elite citizens were harassed in public but were not put behind the bar as the learned high court granted bails to them. The case was finally dropped after a couple of years when a new caretaker government came to power under a retired chief justice replacing the BNP government which was forced to resign because of mass uprising against it.